दंपती अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर हैं। दिलशाद गार्डन वाली महिला मार्च में यूएई से लौटी थी। उसने अपने परिवार सहित 10 लोगों को संक्रमित किया था। रविवार को घर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने फोन पर कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सफदरजंग अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हुए दिन में चार बार उनकी जांच होती थी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।



दंपती अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर हैं। दिलशाद गार्डन वाली महिला मार्च में यूएई से लौटी थी। उसने अपने परिवार सहित 10 लोगों को संक्रमित किया था। रविवार को घर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने फोन पर कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

सफदरजंग अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हुए दिन में चार बार उनकी जांच होती थी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।




Popular posts
मोहल्ला क्लीनिक के पहले संक्रमित डॉक्टर को भी रविवार को मिली थी छुट्टी मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सफदरजंग अस्पताल में भर्ती डॉक्टर की दोनों जांच निगेटिव आने के बाद रविवार को उसे घर भेज दिया गया है। डॉक्टर की संक्रमित पत्नी और बेटी अब भी जीटीबी अस्पताल में उपचाराधीन हैं
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर दिलशाद गार्डन निवासी यूएई से लौटी एक महिला के संपर्क में आया था। इससे वह कोरोना संक्रमित हुआ। इसके बाद डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी संक्रमित हुए थे।
नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को 180 टीवी चैनलों पर 4.6 करोड़ लोगों ने देखा: बीएआरसी रिपोर्ट
Image
इनका नाम मनमोहन सिंह है। यह घोषणा करते वक्त पूरे अस्पताल के स्टाफ ने उनके स्वागत में तालियां बजाईं। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा लेकिन घर में अगले 14 दिन तक उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में ही रहना होगा।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल से एक अच्छी खबर है। यहां एक 82 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित थे अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।